संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:02 PM

पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र की बहिलवारा रुपनाथ दक्षिणी पंचायत के चोंचहां भंगहा टोला में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार, चोंचहां भंगहा टोला निवासी उदय महतो की पूजा कुमारी (24) की शनिवार की दोपहर संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को थाना परिसर लेकर आयी. कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगा. मामले में अभी तक आवेदन अप्राप्त है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि उदय महतो की पूर्व में दो पत्नी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो चुकी है. मृतका पूजा कुमारी की बड़ी बहन उदय महतो की दूसरी पत्नी थी. उदय ने अपनी दूसरी पत्नी की मौत के बाद साली से शादी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version