संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
मुजफ्फरपुर.
सदर थाना क्षेत्र के पताही जगन्नाथ गांव में संदिग्ध परिस्थिति में शनिवार को महिला जूही कुमारी (28) की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने शव की वीडियोग्राफी की. जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जूही के मायके वाले ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने की मांग की है. शव का पोस्टमार्टम अब रविवार को किया जाएगा. मृतका के भाई ने कल्याण जी ने बताया कि वे लोग मूल रूप से वैशाली जिला के बेलवर के रहने वाले हैं. उनका मुजफ्फरपुर के सदर थाना के भगवानपुर श्रीरामपुरी कॉलोनी में भी मकान है. उसकी बहन जूही कुमारी की शादी 2020 में पताही जगन्नाथ निवासी चंदन कुमार से हुई थी. वह केनरा बैंक में नोएडा में पोस्टेड है. शादी के बाद से ही उसकी बहन को घरेलू काम को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. सुबह में उसकी बहन ने मां के मोबाइल पर वीडियो कॉल करके बात भी किया था. इसके बाद 11 बजे उसके पिता के मोबाइल पर बहन के ससुर ने कॉल किया कि आपकी बेटी की तबीयत बहुत खराब है, वह पटना बेटा को रिसीव करने आये हैं, जाकर देखिए. इसकी जानकारी उसे हुई तो वह बहन के मोबाइल पर कॉल किया तो उसकी सास ने फोन उठाया और बोला कि आपकी बहन सुसाइड कर ली है. जब उसके पापा पहुंचे तो उसको बहन के पास नहीं जाने दिया गया. उसको आशंका है कि पहले उसकी बहन को जहर दिया गया है. इसके बाद भी वह नहीं मरी है तो गला दबाकर हत्या की गयी है. उसकी बहन ने सुसाइड नहीं उसका हत्या की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है