18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौर्या एक्सप्रेस में महिला की तबीयत बिगड़ी, निजी अस्पताल में भर्ती

Woman's health deteriorates in Maurya Express

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गाड़ी संख्या- 15028 गोरखपुर से संबलपुर तक चलने वाली मौर्या एक्सप्रेस में सोमवार को उसमा देवी (65 वर्षीया) की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. महिला ट्रेन के कोच-बी-4 में सफर कर रही थी. इस बारे में आरपीएफ को कंट्रोल से सूचना दी गयी. ऐसे में दोपहर के तीन बजे के करीब प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर ट्रेन के पहुंचने पर महिला आरक्षी हरप्रीत कौर ने अटेंड किया. वहां पर रेल डाॅक्टर भी मौजूद थे. रेल डॉक्टर ने प्राथमिक देखरेख के बाद, उनकी स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि महिला यात्री अपने परिजन (पोता व बहु) के साथ पीएनआर सिवान से झारसुगुड़ा (ओड़िशा) तक की यात्रा कर रही थी. इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी. आरपीएफ की ओर से बताया गया कि बाद उनके परिजनों के द्वारा, उन्हें सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर से निकालकर, जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें