गंगा सागर एक्सप्रेस के एसी कोच से महिला के गहने उड़ाये
गंगा सागर एक्सप्रेस के एसी कोच से महिला के गहने उड़ाये
दलसिंह सराय के पास हुई वारदात एसआरपी कंट्रोल व कटिहार जांच में जुटी मुजफ्फरपुर. चलती ट्रेन के एसी-टू से महिला यात्री के गहने चोरी होने की घटना फिर से हो गयी. सियालदह से जयनगर तक जानेवाली 13185 गंगा सागर एक्सप्रेस के ए-1 कोच में दंपती सफर कर रहे थे. सोमवार की देर रात 2 से 3 बजे के करीब दलसिंह सराय से बरौनी के बीच ट्रेन के ए-1 कोच से महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया. सफर कर रहे प्रशांत कुमार ने सामान चोरी होने के बारे में आरपीएफ के अधिकारियों को सोशल पेज पर टैग कर जानकारी दी. साथ ही मदद मांगी. उन्होंने बताया कि पर्स में सोने की चेन, बालियां, कैश व मेकअप किट था. उन्हें वारदात का पता समस्तीपुर में चला. —— सद्भावना एक्सप्रेस से भी हुई थी गहनों की चोरी सूचना मिलने के बाद ही तत्काल आरपीएफ से लेकर रेलवे के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गयी. सबसे पहले डीआरएम सोनपुर की ओर से आरपीएफ को मामला फॉरवर्ड किया गया. वहीं आरपीएफ इसीआर सोनपुर की ओर से तत्काल कार्रवाई के लिए एसआरपी कंट्रोल मुजफ्फरपुर व कटिहार को सूचित किया गया है. वहीं बछवाड़ा आरपीएफ पोस्ट को भी जानकारी दी गयी है. मामले में छानबीन की जा रही है. बता दें कि अभी हाल में सद्भावना एक्सप्रेस में आभूषण चोरी होने की घटना में 4 की गिरफ्तारी रेल पुलिस ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है