महिलाएं गांव से निकल कर आत्मनिर्भर हो रहीं
महिलाएं गांव से निकल कर आत्मनिर्भर हो रहीं
मुजफ्फरपुर.
जीविका दीदियों की ओर से लगाये गये बैग क्लस्टर के स्टॉल को सीएम नीतीश कुमार ने देखा और बैग उत्पादन की जानकारी ली. स्टॉल इंचार्ज मोतीपुर की चुनमुन कुमारी ने बताया कि बियाडा के बैग क्लस्टर में 42 उद्यमी दीदी का कारखाना है, जिसमें करीब एक हजार दीदी काम कर रही हैं. यह सुनने के बाद सीएम बोले कि एक समय था जब महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थीं. अब महिलाएं घर ही नहीं गांव से बाहर निकल कर अपना काम कर रही हैं और आत्मनिर्भर हो रही हैं. वह अपनी बात अब बड़ी मजबूती से रख रही हैं. यह बदलाव आया है.20 दीदी काम कर रही हैं : चुनमुन
चुनमुन कुमारी ने बताया कि उनका भी बैग उद्योग है, जिसमें 20 दीदी काम कर रही हैं. एक महीने में करीब दस हजार बैग का निर्माण हो जाता है. इससे काम करने वाली जीविका दीदियां आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं. सीएम ने बैग की वेराइटी को देखा और कहा कि हर क्षेत्र में जीविका दीदियां आगे बढ़ रही हैं. बैग क्लस्टर से जीविका दीदियों को काम मिला है. इससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है