मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में दवा काउंटर पर दवा देने में देरी होने पर महिलाओं ने हंगामा किया. हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने महिलाओं को समझा- बुझाकर शांत कराया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि वे लाेग दाे घंटे से भी अधिक समय से लाइन में खड़ी हैं, लेकिन काउंटर कर्मी काफी धीरे-धीरे दवा दे रहा है. अंदर जाकर लाेग दवा ले रहे हैं, लेकिन लाइन में लगी महिलाओं काे दवा नहीं दी जाती है. इससे परेशान होकर महिलाओं ने हंगामा किया. बता दें कि सदर अस्पताल के ओपीडी में बुधवार काे काफी संख़्या मरीज पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है