महिलाएं कतार में, डॉक्टर उठकर चली गयीं

सदर अस्पताल के एमसीएच में इलाज के लिए करीब 50 महिलाएं लाइन में बैठी रहीं और डॉक्टर उठकर चली गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:22 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल के एमसीएच में इलाज के लिए करीब 50 महिलाएं लाइन में बैठी रहीं और डॉक्टर उठकर चली गयीं. महिलाएं डाॅक्टर के वापस आने का इंतजार लंबे समय तक करती रहीं. लेकिन वे नहीं लौटीं. इसकी जानकारी अधीक्षक डाॅ बीएस झा काे भी दी गयी. लेकिन डाॅक्टर वापस नहीं आयीं. डाॅक्टर के 1.30 बजे तक नहीं आने के कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर काे भी कर्मी ने बंद कर दिया. काफी देर इंतजार के बाद जब डाॅक्टर नहीं आयीं ताे मरीजाें ने विराेध जताया.

मरीजाें का कहना था कि वे लाेग सुबह 9 बजे से ही कतार में अपनी बारी का इंतजार कर ही है. लाइन में खडे़-खडे़ उनके पैर दर्द करने लगे. करीब एक बजे से ही डाॅक्टर कुछ बताये बिना कुर्सी से उठकर चली गयीं. काफी देर तक नहीं आयीं ताे गार्ड व एएनएम से पूछने पर बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय में काेई काम है, इसलिए वहां चली गयी है.

महिलाएं जब थक गयीं ताे वह फर्श पर ही बैठ गयीं

जानकारी के मुताबिक, एमसीएच में शुक्रवार हाेने के कारण काफी संख्या में महिलाएं ओपीडी में परामर्श लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करायी थी. कुछ महिलाओं काे उक्त डाॅक्टर ने देखा भी, लेकिन एक बजे के करीब वह बिना कुछ बताये ही कुर्सी से उठकर चली गयीं. लाइन में लगी महिलाएं जब थक गयीं ताे वह फर्श पर ही बैठ गयीं. लेकिन काफी इंतजार के बाद भी उक्त चिकित्सक ओपीडी में नहीं आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version