वैशाली में 5 बूथ पर महिला पोलिंग पार्टी को कमान
वैशाली में 5 बूथ पर महिला पोलिंग पार्टी को कमान
मुजफ्फरपुर.वैशाली में पांच मतदान केंद्र की पूरी जिम्मेदारी केवल महिला कर्मियों को ही होगी. यहां पुरुष मतदान कर्मी अपनी सेवायें नहीं देंगे. हालांकि यहां सभी श्रेणी के मतदाता वोट डाल सकेंगे. चुनाव आयोग के आदेश पर महिला बूथ बनाया गया है. वहीं एक बूथ पर युवा टीम मतदान करायेगी. इन बूथों पर महिला मतदान कर्मियों की तैनाती मीनापुर विधानसभा : बूथ 160, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपरना पश्चिम कांटी विधानसभा : बूथ 43, मध्य विद्यालय कांटी कस्बा दक्षिण भाग बरूराज विधानसभा: बूथ 181, मध्य विद्यालय मोतीपुर उत्तर भाग पारु विधानसभा : बूथ 30, मध्य विद्यालय पारू कन्या साहेबगंज विधानसभा : बूथ 70, मध्य विद्यालय साहेबगंज बालक पूर्वी भाग वैशाली लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत यूथ पार्टी कांटी विधानसभा : बूथ 40, ऑफिसर्स क्लब कांटी थर्मल कॉलोनी बायां भाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है