बासोकुंड में महिलाओं ने कलश लेकर घट यात्रा निकाली

बासोकुंड में महिलाओं ने कलश लेकर घट यात्रा निकाली

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:27 PM

सकरा़ भगवान महावीर की जन्मस्थली बासोकुंड वैशाली में हो रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को मान स्तंभ बेदी प्रतिष्ठा सहित अन्य आयोजन श्रद्धालुओं ने आस्थापूर्वक किया. कार्यक्रम का आयोजन भगवान महावीर स्मारक समिति कुंदकुंद भारती नयी दिल्ली द्वारा किया गया. मौके पर पटना-मुजफ्फरपुर-गया एवं दिल्ली समेत देशभर से पहुंचे जैन श्रद्धालु प्रातः में भगवान का अभिषेक किया. वहीं हस्तिनापुर से पधारे प्रतिष्ठाचार्य नरेश जैन ने यज्ञ मंडल विधान कराया. राजस्थान के भरतपुर से आये संगीतकार जितेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को संगीत के सुरो में संयोजित कर शमा बांध दिया. इसके बाद सैकड़ों महिलाओं द्वारा सिर पर कलश लेकर घट यात्रा निकाली गयी. घट यात्रा पूरे मंदिर परिसर की परिक्रमा करने के बाद गंतव्य स्थान पर पहुंची. उसके बाद मान स्तंभ बेदी की शुद्धि प्रतिष्ठाचार्य नरेश जैन द्वारा कराया गया. भगवान महावीर स्मारक समिति के कार्याध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में पटना-दिल्ली-गया-मुजफ्फरपुर आदि जगहों से जैन श्रद्धालु कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया है. साथ ही बताया कि पांच दिसंबर को भगवान का अभिषेक शांति धारा एवं पूजन के बाद मान स्तंभ की बेदी में सभी भगवानों को विराजमान किया जायेगा एवं आम जनों को समर्पित कर दिया जायेगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version