मुजफ्फरपुर.मुजफ्फरपुर लोक सभा के मतदान में महिलाओं ने वोटिंग करने में एक बार फिर बाजी मारी है. यहां सभी छह विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले ज्यादा रहा. लोकसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की तुलना में करीब आठ प्रतिशत से अधिक महिला मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. जो वर्ष 2019 की तुलना में करीब दो फीसदी अधिक रहा. मतदान में महिलाओं ने खासा उत्साह दिखाया. घरों से निकलकर महिलाएं पोलिंग बूथों तक पहुंचीं. इसकी पुष्टि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ाें से होती है. मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 59.47 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें महिला वोटर द्वारा डाले गए वोट का प्रतिशत 63.49 और पुरुष मतदाताओं के वोट का प्रतिशत 55. 86 ही रहा. हालांकि इसकी एक वजह पुरुषों का परदेस पलायन भी माना जाता है. मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 58 हजार 538 है. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 77 हजार 887 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 80 हजार 599 है. इसमें इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 11 लाख 96 हजार 88 वोट डाले गए. डाले गए वोट में महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 59 हजार 719 व पुरुष मतदाताओं की संख्या पांच लाख 59 हजार 523 है. दो वोट थर्ड जेंडर का भी पड़ा मताधिकार के प्रयोग में थर्ड जेंडर मतदाता पीछे रहे. मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के लिए सिर्फ दो थर्ड जेंडर मतदाताओं ने ही वोट किया. यह मत गायघाट व कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर डाले गए. संसदीय सीट में छह विधानसभा क्षेत्र में ऐसे 54 मतदाता हैं. विधानसभा वार मुजफ्फरपुर लोस की वोटिंग विधानसभा : पुरुष : महिला : अन्य : कुल – गायघाट : 90897 : 98626 : 1 : 189524 – औराई : 83271 : 93608 : 0 : 173879 – बोचहां : 97699 : 94550 : 0 : 192249 – सकरा : 85429 : 90205 : 0 : 175634 – कुढ़नी : 99361 : 99756 : 0 : 199117 – मुजफ्फरपुर : 99310 : 82974 : 1 : 176285 – कुल : 549967 : 559719 : 2 : 1109688
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है