उमंग में महिला पाॅलिटेक्निक के प्रतिभागियों को नौ खेलों में प्रथम स्थान
उमंग में महिला पाॅलिटेक्निक के प्रतिभागियों को नौ खेलों में प्रथम स्थान
-विजेता बनकर लौटीं छात्राओं का प्राचार्य ने बढ़ाया हौसला
मुजफ्फरपुर.
विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से तिरहुत प्रमंडल में आयोजित उमंग-2025 खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है.नौ खेलों में महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने प्रथम स्थान व दो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.राजकीय पॉलिटेक्निक मोतिहारी में आयोजित उमंग-2025 में संस्थान की 51 छात्रायें शामिल हुई थीं.इसमें 14 छात्राएं विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान पर रहीं. 10 छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. ग्रुप डिस्कशन, पेंन्टिग, डिबेट, 100 मीटर रिले रेस, शॅाटपुट, जेबलिन थ्रो, लांग जंप, 200 मीटर स्प्रिट व संगीत में महिला पॉलिटेक्निक की छात्राएं श्रेया, विशाखा, अनमोल, श्रुति, सुनिधि, स्वीटी, रिया, आरूषि, कोमल, साक्षी को प्रथम स्थान मिला है. वॉलीबाल व एक्सटेम्पोर में विशाखा, अनमोल, सोनम, मेघा, स्वीटी, दुर्गा, श्रेया, आकृति, जिज्ञाशा व प्रिया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. विजेता छात्राओं को प्राचार्य डॉ वरुण कुमार राय ने शुभकामनाएं दीं. कहा कि खेलकूद न सिर्फ आपके शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी है, बल्कि इससे छात्राओं में अनुशासन, सहयोग की भावना व नेतृत्व कौशल का भी विकास होता है. उमंग-2025 ने सिद्ध कर दिया है कि छात्रायें अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. अगले महीने होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्राओं ने तैयारी शुरू कर दी है. संस्थान को विभिन्न खेलों में मेडल प्राप्त होने पर डॉ राय ने खेलकूद प्रभारी प्रो सौरभ आनंद व प्रो रागिनी की सराहना की. छात्राओं को निरंतर अभ्यास करवाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर संस्थान के डॉ विनीत, डॉ प्रकाश सिंह, प्रो उज्ज्वल पाठक, इ अंशुमान, इ अनुराग, आशीष तिवारी, आशुतोष कुमार, राजेश रंजन आदि ने भी शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है