मुजफ्फरपुर. कई प्रयासाें के बावजूद सदर अस्पताल काे राष्ट्रीय मानक के अनुसार प्रमाणीकरण नहीं हाेने के कारणाें का पता लगाने के लिए अधीक्षक डाॅ बाबू साहेब झा ने समीक्षा की. उन्हाेंने सहयाेगियाेें के साथ यह जानने का प्रयास किया कि राज्य के छाेटे-छाेटे अस्पताल भी राष्ट्रीय मानक से प्रमाणीकरण हाे गए हैं. लेकिन सदर अस्पताल में कई प्रयास के बाद भी यह संभव नहीं हाे पाया है. उन्हाेंने नेशनल क्वालिटी इंश्याेरेंस स्टैंडर्ड के मुताबिक सदर अस्पताल काे प्रमाणीकरण कराने के लिए जाे भी कमियां है उसे पूरा करने का निर्देश दिया. अधीक्षक ने बताया कि सदर अस्पताल में गुणवत्ता के साथ मरीजाें का इलाज किया जा रहा है. दवा, उपकरण समेत अन्य आवश्यकताएं उपलब्ध हैं. प्रमाणीकरण के लिए जाे आवश्यक मानक है, उसे पूरा करने के लिए जिम्मेवारी तय की गयी है. आशा व्यक्त किया कि इस वर्ष सदर अस्पताल काे इस मानक के अनुरूप प्रमाणीकरण मिल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है