मीनापुर में सड़कों पर बने अवैध स्पीड ब्रेकर तोड़ने का काम शुरू
मीनापुर में सड़कों पर बने अवैध स्पीड ब्रेकर तोड़ने का काम शुरू
छात्र राजद नेता की शिकायत पर हुई कार्रवाई मीनापुर: आखिरकार मीनापुर में अवैध तरीके से बने स्पीड ब्रेकर को तोड़ने का काम शुरू हो गया है. छात्र राजद नेता अमरेन्द्र कुमार की शिकायत के बाद लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश पर मीनापुर में कार्रवाई शुरू हो गयी है. मकसूदपुर पुरानी बाजार से खेमाईपट्टी जाने वाली सड़क में करीब 80 ब्रेकर था. छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के पास ऑनलाइन शिकायत की थी. उसके बाद जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मुजफ्फरपुर को परिवाद दायर करने का आदेश मिला. कई सुनवाई होने के बाद जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मुजफ्फरपुर ने 15 दिन के अंदर सभी अवैध ब्रेकर तोड़ने का आदेश दिया. लेकिन तीन माह बीतने का बाद भी जब ब्रेकर नहीं टूटा, तो छात्र राजद नेता ने डीएम सुब्रत कुमार सेन को एक्स हैंडल पर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को टैग करके सरकार को इस बहाने घेरने का काम किया. उसके बाद कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग ने आनन-फानन में मकसूदपुर पुरानी बाजार से अवैध ब्रेकर को तोड़वाना प्रारंभ कर दिया है. परन्तु इसे बना नहीं रहा है. छात्र नेता अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि अगर सभी अवैध ब्रेकर को तोड़कर टूटे हुए स्थान की मरम्मत नहीं की गयी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है