समान काम का समान वेतन मिलने तक होगा कार्य का बहिष्कार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मीनापुर में एनएचएम कर्मियों ने बुधवार को फेस अटेंडेंस सिस्टम का विरोध किया.
मीनापुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मीनापुर में एनएचएम कर्मियों ने बुधवार को फेस अटेंडेंस सिस्टम का विरोध किया. इस दौरान कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इससे ओपीडी कार्य बाधित रहा. नियमित टीकाकरण पर भी असर पड़ा. जीएनएम मनीष कुमार सहित अन्य ने कहा कि उन्हें भी समान काम का समान वेतन दिया जाये. मांग जब तक मानी नहीं जायेगी, तब तक कोई भी उपस्थिति दर्ज नहीं करेगा. मौके पर अर्चना कुमारी, आशा कुमारी, प्रमोद कुमार राव, प्रमोद कुमार राय, विनय कुमार, रूपम भारती, मनोहर कुमार, ललिता कुमारी, नरेश रेगर, नरेश कुमार सहित सभी एनएचएम, सीएचओ सहित अन्य कर्मी शामिल रहे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है