Loading election data...

टोला-कस्बों व वार्डों में नये सिरे से नल-जल योजना पर हाेगा काम

टोला-कस्बों व वार्डों में नये सिरे से नल-जल योजना पर हाेगा काम

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 7:47 PM

::: लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचइडी) करायेगा काम, अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव ने जारी किया आदेश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर की तरह अब गांव के हर टोला, कस्बा व वंचित वार्डों में हर घर, नल-जल योजना पर काम होगा. सरकार को लगातार मिल रही शिकायत के बाद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचइडी) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अब तक गांवों में हर घर, नल जल पर काम पंचायत राज विभाग के माध्यम से कराया गया था. लेकिन, पिछले साल सरकार ने पंचायती राज विभाग से इस कार्य काे लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के हवाले कर दिया है. इसके बाद से पीएचइडी ही जलापूर्ति पंप से लेकर सप्लाई वाले पाइपलाइन की रखरखाव पर नजर रखे हुए है. लिकेज व खराबी होने पर पीएचइडी ही मरम्मत कराता है. इस बीच कई ऐसे टोला, कस्बा व वार्ड हैं, जिसमें पंचायती राज विभाग के माध्यम से हर घर, नल जल योजना पर काम ही नहीं कराया गया. इसकी शिकायत मिलने पर विभाग के अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव मो सादुल्लाह जावेद ने सभी जिले के कार्यपालक अभियंता को पत्र जारी कर जलापूर्ति योजना से वंचित वार्डों के लिए नये सिरे से एस्टीमेट बनाने का आदेश दिया है. इसमें अगर किसी वार्ड का क्षेत्रफल बड़ा है. एक पंप से पानी की आपूर्ति संभव नहीं है. तब टोला के आधार पर सप्लाई करने के लिए एस्टीमेट बनाने का आदेश दिया गया है. अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव ने जल्द से जल्द छूटे गांवों का सर्वे कर योजना का एस्टीमेट बनाते हुए मंजूरी के लिए प्रस्ताव विभाग में भेजने का आदेश दिया है. इधर, विभाग से आये पत्र के बाद सभी कनीय अभियंता को इसकी जिम्मेदारी साैंप दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version