17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में जल्द बनेगा कामकाजी महिला छात्रावास व पालनाघर

शहर में जल्द बनेगा कामकाजी महिला छात्रावास व पालनाघर

-डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला संचालन समिति की बैठक मुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई. बताया गया कि वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब व एंपावरमेंट में नियोजन का कार्य चल रहा है. प्री स्क्रीनिंग का कार्य किया जा चुका है. वन स्टॉप सेंटर में भवन प्रमंडल द्वारा चहारदीवारी का कार्य पूर्ण किया गया है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिलाओं को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया. महिला विकास निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जिला में दो पालना घर का संचालन किया जा रहा है जो समाहरणालय परिसर एवं कारागृह में संचालित है. एक पालना घर का संचालन पुलिस मुख्यालय में किया जाना है. साथ ही कामकाजी महिला छात्रावास एवं अल्प आवास गृह का भी संचालन जल्द ही किया जाना है. कामकाजी महिला छात्रावास के लिए जगह चिन्हित कर ली गयी है. महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित पालना घर अहम केंद्र है जहां वैसे सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी के बच्चों को रखा जाता है. जिन्हें ऑफिस में कार्यरत रहने के कारण घर पर बच्चों की देखभाल करने का फुर्सत नहीं मिलता है.इस पालना घर की क्षमता 10 बच्चों की है जबकि इसमें अभी 11 बच्चे निबंधित हैं. पालना घर के मुख्य कक्ष में प्ले स्कूल की भांति बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह तरह के खिलौने, झूला, पालना, कार आदि है। पालना घर के दीवारों पर रंग रोगन एवं चित्रकारी की गई है जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें