सावन… सर्वार्थ सिद्धि, प्रीति और आयुष्मान योग में शुरू हो रहा सावन

22 जुलाई की सुबह 5.37 से शुरू हो रहा महीना, तीनों योग में पूजा का विशेष फल

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 8:59 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन इस बार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसमें कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं. सावन की शुरुआत इस दिन सुबह 5.37 से होगी. इसी के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग भी शुरू हो रहा है. साथ ही 21 जुलाई की रात्रि 9.11 पर शुरू होने वाला प्रीति योग भी सावन के पहले दिन शाम 5.58 तक रहेगा. साथ ही तीसरा योग आयुष्मान योग है जो सावन के पहले दिन शाम 5.58 से शुरू होकर 23 जुलाई की दोपहर 2.36 पर समाप्त होगा. पं.प्रभात मिश्रा ने कहा कि सावन के ये तीनों योग शुभ हैं. इस योग में पूजा करने वालों की मनोकामना पूरी होगी. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा करने का विशेष फल प्राप्त होता है. मान्यता है इस दिन जो भी भक्त पार्वती और भगवान भोलेनाथ की आराधना करता है, उसे सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान भोलेनाथ को अपने पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने कठोर तपस्या की थी. इसके बाद महादेव ने पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वर दिया था. मान्यता है कि जो भी सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करता है, उसे मनचाहा वर या वधू प्राप्त होता है. इसके अलावा सावन के सोमवार का व्रत रखने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और इसके अलावा राहु-केतु का अशुभ प्रभाव दूर होता है. सावन सोमवार की तिथियां 22 जुलाई – पहला सोमवार 29 जुलाई – दूसरा सोमवार 05 अगस्त – तीसरा सोमवार 12 अगस्त – चौथा सोमवार 19 अगस्त – पांचवा सोमवार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version