पहले दिन शैलपुत्री की पूजा, देर रात तक लाल चुनरी की हुई खरीदारी

विभिन्न बाजारों में देर रात तक पूजन सामग्री की खरीदारी लोगाें ने की. भक्तों ने मां के लिए लाल आकर्षक चुनरी खरीदी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 9:03 PM

मुजफ्फरपुर. विभिन्न बाजारों में देर रात तक पूजन सामग्री की खरीदारी लोगाें ने की. भक्तों ने मां के लिए लाल आकर्षक चुनरी खरीदी. इस दौरान सरैयागंज टावर, कल्याणी, कलमबाग, अखाड़ाघाट, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी, हाथी चौक सहित शहर भर के दुकान-बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी. इससे मुख्य बाजार में यातायात प्रभावित हुआ और लोग घंटों जाम में फंसे रहे. वहीं, नवरात्रि को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों में भी तैयारी पूरी कर ली गयी. गुरुवार को नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. इसके अलावा शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में भी माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापना का कार्य तेज हो गया है.

बीस से सौ रुपये तक की माला

शारदीय नवरात्र को लेकर सजे बाजार में लाल चुनरी व देवी के वस्त्र छाये हुए हैं. प्रतिमाओं के लिए साड़ी व कपड़ों के सजे बाजार में खरीदारी करने के लिए भीड़ उमड़ रही है. बाजार के सूत्रों की मानें तो दुर्गा पूजा में करीब एक करोड़ रुपये के व्यापारिक कामकाज होने की उम्मीद हैं. हालांकि कीमतों की चर्चा करें तो बीते वर्ष की तुलना में पांच फीसदी तक कीमतें बढ़ी हैं. अगर माला की बात करें तो अड़हुल की माला बीस रुपये से लेकर सौ रुपये तक बेची जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version