11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयी छपरा की दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे यूपी – नेपाल के पहलवान

करीब 100 वर्षों से छठ के मौके पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर. छठ पूजा के सुबह के अर्घ्य के बाद शुक्रवार को अहियापुर के विजयी छपरा में परंपरा के अनुसार दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार, यूपी सहित नेपाल के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. यहां नौ प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें 18 पहलवान शामिल हुए. सभी ने दंगल प्रतियोगिता में बेजोड़ प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

कई पहलवानों ने हारी हुई बाजी पलट दी. बताया गया कि अहियापुर के विजय छपरा में करीब 100 वर्षों से छठ के मौके पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यहां हनुमान की ध्वजा पूजा के बाद दंगल का आयेाजन होता है. नौ पहलवानों के बीच कुश्ती प्रतियोगिता हुई. पहली प्रतियोगिता में गोरखपुर के दिनेश पहलवान को नेपाल के अखिलेश यादव ने हरा कर जीत दर्ज की.

दूसरी में मैनाटाड़ के लाल बहादुर ने बगहा के अवधेश यादव को पछाड़ कर विजयी हुए. तीसरी में पश्चिम चंपारण के दीया पहलवान ने बगहा के दिनेश पहलवान को हराया. चौथी में मैनाटार के भोला सहनी ने नरकटियागंज के भोला यादव को हराया. पांचवी में मैनाटार के भोला सहनी ने नरकटियागंज के भोला यादव को हराया. छठी में लक्षणदेव ठाकुर ने गोरखपुर के रामू यादव को हराया.

सातवीं में धर्मपुर के दिनेश कुमार ने रसुलपुर के राजू को हराया, आठवीं में मैनाटार के लाल बहादुर ने नरकटियागंज के रितेश यादव को हराया, नौवीं में मैनाटाड़ के भोला सहनी ने बगहा के दिनेश को हराया. सभी विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया. पूर्व जिला पार्षद दिलीप साह ने कहा कि यहां की दंगल प्रतियोगिता में बिहार के अलावा दूसरे राज्यों से पहलवान आते हैं. यह परंपरा वर्षों से कायम है. पूर्व मुखिया भरत राय ने कहा कि आने वाले दिनों में दंगल प्रतियोगिता का और विस्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें