विजयी छपरा की दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे यूपी – नेपाल के पहलवान
करीब 100 वर्षों से छठ के मौके पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर. छठ पूजा के सुबह के अर्घ्य के बाद शुक्रवार को अहियापुर के विजयी छपरा में परंपरा के अनुसार दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार, यूपी सहित नेपाल के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. यहां नौ प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें 18 पहलवान शामिल हुए. सभी ने दंगल प्रतियोगिता में बेजोड़ प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
कई पहलवानों ने हारी हुई बाजी पलट दी. बताया गया कि अहियापुर के विजय छपरा में करीब 100 वर्षों से छठ के मौके पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यहां हनुमान की ध्वजा पूजा के बाद दंगल का आयेाजन होता है. नौ पहलवानों के बीच कुश्ती प्रतियोगिता हुई. पहली प्रतियोगिता में गोरखपुर के दिनेश पहलवान को नेपाल के अखिलेश यादव ने हरा कर जीत दर्ज की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है