निगम में सफाई वाहन चालक ने तेल के खेल की शिकायत की

गलत ढंग से डीजल के पैसा की डिमांड का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 8:49 PM

मुजफ्फरपुर. नगर निगम में तेल के खेल का मामला मंगलवार को खूब चर्चा में रहा. निगम के सफाई वाहन के चालक देवेंद्र सहनी ने इस बारे में नगर आयुक्त को आवेदन दिया है. इसमें बहलखाना प्रभारी पर चालक ने आरोप लगाया है कि गलत ढंग से डीजल के पैसा की डिमांड करते हैं. तेल के हिसाब में गड़बड़ी कर प्रत्येक सप्ताह पांच हजार मांगे जाने की जानकारी आवेदन दी है. अपनी गाड़ी संख्या का भी जिक्र किया है. साथ ही अन्य गाड़ियों के नाम पर भी वसूली के खेल का आराेप लगाया है. चालक ने मामले की जांच के साथ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है. बता दें कि लॉग बुक के साथ आवेदन संबंधित चालक ने एक ग्रुप पर भी शेयर कर दिया. इसके बाद निगम में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों के बीच दिन-भर चर्चा होती रही. इससे पहले भी नगर निगम में कई बार तेल के खेल का मामला सामने आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version