सात अप्रैल को होगा 501 बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार
सात अप्रैल को होगा 501 बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार
मुजफ्फरपुर.
चाणक्य विद्यापति साेसाइटी की मालीघाट स्थित प्रधान कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए पंडित विनय पाठक ने यज्ञोपवीत महोत्सव का आयोजन करने पर विस्तृत चर्चा की. अध्यक्ष पंडित विनय पाठक ने कहा कि अगले सात अप्रैल को बीएमपी 6 दुर्गा मंदिर परिसर में यज्ञोपवीत महोत्सव-2025 का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए सर्वसम्मति से आयोजन समिति के सदस्यों ने 501 बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. सोसाइटी के प्रधान कार्यालय में निबंधन कार्य प्रारंभ हो गया है. बैठक में यज्ञोपवीत संस्कार महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से करने के साथ अधिक से अधिक बच्चों का निबंधन कराने का अनुरोध किया गया. आयोजन के लिए विभिन्न कार्यों के लिए समितियों का गठन किया गया. यज्ञोपवीत महोत्सव के संस्कार समिति के प्रधान पंडित नवीन झा, पंडित इंद्रकांत झा, पंडित चंद्रमणी पाठक को 6 अप्रैल को पूजा मटकोर एवं 7 अप्रैल को यज्ञोपवीत महोत्सव का भव्य आयोजन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए संरक्षक महंत नवल किशोर मिश्र, इंद्रकांत झा, संगठन प्रभारी अभय कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष नवीन झा, सचिव पिंकू झा, अशोक झा, सह संगठन मंत्री पप्पू झा, विजय शंकर ठाकुर, शुशील झा, सतेन्द्र ठाकुर समेत अन्य ने अपने विचार व्यक्त किए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है