16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ के स्टूडेंट्स को छह महीने में पूरा करना होगा साल भर का कोर्स

लॉ के स्टूडेंट्स को छह महीने में पूरा करना होगा साल भर का कोर्स

खास बातें-छह महीने की देरी से चल रही नामांकन की प्रक्रिया

-बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का पलायन, रिक्त रहेंगी सीटें-एलएलबी में 1140 व प्री लॉ में 840 सीटों पर प्रक्रिया

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू के विभिन्न लॉ कॉलेजों में वर्तमान सत्र में नामांकन लेनेवाले स्टूडेंट्स को एक वर्ष के कोर्स की पढ़ाई छह महीने में पूरी करनी होगी. अप्रैल-मई में शुरू होने वाले सत्र में अबतक विवि नामांकन नहीं ले सका है. केंद्रीकृत नामांकन की प्रक्रिया के कारण सत्र लगातार विलंब होता जा रहा है.पिछले महीने प्रवेश परीक्षा ली गयी. इसके बाद त्योहार की छुट्टी हो गयी और अबतक छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा के परिणाम के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसबार विवि के छह नये कॉलेजों में लॉ की पढ़ाई शुरू हुई है. ऐसे में एलएलबी के लिए 1140 व प्री लॉ के लिए 840 समेत 1980 सीटों पर नामांकन के लिए प्रक्रिया चल रही है. प्रवेश परीक्षा में एलएलबी के लिए 1053 व प्री लॉ के लिए 358 स्टूडेंट्स प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे. ऐसे में यदि शत-प्रतिशत स्टूडेंट्स भी सफल होंगे तो भी बड़ी संख्या में सीटें रिक्त रह जायेंगी.

इधर, लगातार हो रही देरी को देखते हुए कई छात्र-छात्राओं ने प्रदेश के बाहर के कॉलेजों में अन्य कोर्स में दाखिला ले लिया.विवि की ओर से परिणाम जारी करने की कोई निश्चित तिथि नहीं बतायी गयी है. ऐसे में इस महीने भी परिणाम जारी कर कॉलेज आवंटन व नामांकन की प्रक्रिया होगी या नहीं, इसपर संशय बना हुआ है.

अगले सत्र से बढ़ेगी चुनौतीअगले सत्र से विवि में लॉ की पढ़ाई भी सेमेस्टर सिस्टम के तहत कराने का प्रस्ताव है. इसको लेकर सिलेबस भी तैयार किया जा रहा है. ऐसे में अगले वर्ष से नामांकन की प्रक्रिया व जल्दी पूरी करनी होगी. नवंबर तक एक सेमेस्टर की परीक्षा भी लेनी होगी. ऐसे में विवि को नामांकन से लेकर परीक्षा व परिणाम तक के लिए फूलप्रूफ प्लानिंग करनी होगी.

इन काॅलेजाें में हाेगा एडमिशन

बिशुनपत देवी कॉलेज वैशाली, सीआरके कॉलेज हाजीपुर वैशाली, माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन सीतामढ़ी, निशा कॉलेज काटाहरी सेठी वेस्ट चंपारण, शुभवंती इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन, एसएनएस विद्यापीठ इस्ट चंपारण, एमएस कॉलेज मोतिहारी, उमेश मिश्रा रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज हाजीपुर व इंदू देवी रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज हाजीपुर, रघुनाथ पांडेय मेमोरियल लॉ कॉलेज, एसकेजे लॉ कॉलेज.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें