Rain Alert: बिहार में इस समय मानसून सक्रिय होने के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश जारी है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए हैं. अब मौसम विभाग के पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने तत्कालीन पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले कुछ घंटों में राज्य के 13 जिलों में भारी आंधी-तूफान के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के औरंगाबाद, गया, लखीसराय, बांका, मुंगेर, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, कैमूर, रोहतास और जमुई जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे के बारिश की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम में होने वाले इस बदलाव को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है. विभाग द्वारा यह अलर्ट अगले 1 से 3 घंटों के लिए जारी किया गया है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि इस दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें और किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सावधानी बरतें.
Also Read: सिलौत से गुजर रही थी दानापुर इंटरसिटी, अचानक हुई तेज आवाज और धूल के गुबार को देख घबरा गए यात्री
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना को देखते हुए सभी से घरों के अंदर रहने की अपील की है. विभाग ने यह भी कहा है कि इस दौरान पेड़-पौधों और बिजली के खंभों से दूर रहना चाहिए. विशेष रूप से किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों को बचाने के लिए उचित कदम उठाएं और उन्हें हिदायत दी गई है कि वे इस दौरान खेतों में जाने से बचें.
बिहार में डूबने से 24 घंटे में डेढ़ दर्जन लोगों की गई जान