पतंजलि योग समिति की बैठक में 21 जून को योग दिवस मनाने का निर्णय प्रतिनिधि, पारू प्रखंड के पारू चौधरी टोला में चल रहे नियमित योग कक्षा स्थल पर योगाभ्यास के बाद पतंजलि योग समिति की बैठक हुई़ अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी मनोरंजन शर्मा ने की़ पूर्व योग प्रचारक संजय कुमार ने कहा कि योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा प्रत्येक भारतीयों के जीवन का अभिन्न अंग रहा है. इसका अभ्यास, उपयोग और प्रयोग पुरातन काल से लोग निरोग, सुखमय व स्वस्थ जीवन के लिए करते रहे हैं. पतंजलि योगपीठ द्वारा इसपर निरंतर किये जा रहे अनुसंधान से संपूर्ण विश्व को इसका लाभ मिल रहा है तथा मधुमेह, रक्तचाप, थायराइड आदि असाध्य रोग में दवा के दुष्प्रभाव से भी बचना संभव हो पा रहा है. बैठक में 21 जून को पारू शिव मंदिर के प्रांगण में विश्व योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर पूर्व योग प्रचारक संजय कुमार, प्रखंड प्रभारी मनोरंजन शर्मा, विनोद कुमार राय, प्रवीण कुमार, अविनाश यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है