हटाये जाने पर योग प्रशिक्षकों ने किया प्रदर्शन
योग प्रशिक्षकों ने हटाये जाने पर गुरुवार को सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया.
मुजफ्फरपुर. योग प्रशिक्षकों ने हटाये जाने पर गुरुवार को सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया. योग शिक्षकों का कहना था कि हम सभी पीएचसी के अंतर्गत योग प्रशिक्षक के पद पर पिछले वर्ष से कार्यरत हैं, लेकिन पीएचसी में भुगतान में एकरूपता नहीं रहने के कारण कहीं 10 तो कहीं आठ योग सत्र का भुगतान किया गया. इस पर हमलोगों ने डीएम को ज्ञापन दिया था. उन्होंने योग प्रशिक्षकों को 30 योग सत्र का प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश दिया था, लेकिन डीपीएम ने योग प्रशिक्षण पर रोक लगा दी है और हम लोगों के व्हा्टस्एप भी बंद कर दिया है. प्रदर्शन में साधना कुमारी, सुमित कुमारी, विमलेश कुमार, मीनू कुमारी सहित अन्य योग प्रशिक्षक शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है