जिले के सरकारी अस्पतालों से हटाये जायेंगे योग प्रशिक्षक
जिले के सरकारी अस्पतालों से हटाये जायेंगे योग प्रशिक्षक
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर पर लोगों की सेहत सुधारने के लिए रखे गये योग प्रशिक्षकों को अब हटाने का निर्देश जारी किया गया है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने जिले के सभी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि तत्काल योग प्रशिक्षकों को हटा दिया जाये. वर्ष 2024-25 में जो आवंटित राशि की गयी है, उसमें बजट नहीं दिया गया है. योग प्रशिक्षकों को भुगतान किया जाये. ऐसे में इनसे काम नहीं लें. उन्हें तत्काल प्रभार से हटा दिया जाये. इधर, योग प्रशिक्षकों का आरोप है कि उन्हें पिछले ग्यारह माह से भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में वेतन के बिना भुगतान किये ही हटाने का पत्र जारी कर दिया गया है. जबकि अन्य जिलों में अभी भी योग प्रशिक्षकों से काम लिया जा रहा है. योग प्रशिक्षको ने कहा कि जिले में 128 योग प्रशिक्षको की बहाली की गयी थी. यह बहाली वर्ष 2023 के मई में हुई थी. इसके बाद से सभी योग प्रशिक्षक अपने अपने हेल्थ वेलनेस सेंटर में जाकर काम कर रहे हैं. कई बीमारियों का इलाज है योग डॉक्टरों के मुताबिक, कई बीमारियों का इलाज योग है. सरकार भी इस पर फोकस करते हुए इनकी बहाली की थी. योग प्रशिक्षकों का कहना है कि दिनचर्या में योग को शामिल कर शरीर को निरोगी रखा जा सकता है. कई गंभीर रोगों के इलाज में भी योग कारगर साबित हुआ है. मरीजों को दवा के साथ-साथ योग का अभ्यास भी कराया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है