गणित में प्राप्त कर सकते 100 प्रतिशत अंक, फॉर्मूला पर पकड़ जरूरी

गणित में प्राप्त कर सकते 100 प्रतिशत अंक, फॉर्मूला पर पकड़ जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 11:46 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

मैट्रिक की परीक्षा फरवरी में शुरू हाे रही है. ऐसे में परीक्षार्थियों की तैयारी को बेहतर करने के लिए प्रभात खबर ने विशेषज्ञों के माध्यम से अभियान की शुरूआत की है. इसमें अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों की मदद से पढ़े हुए पाठ, बेहतर अंक प्राप्त करने और रिवीजन को लेकर टिप्स बताये जाएंगे. गणित विषय की तैयारी और रिवीजन को लेकर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मुशहरी फॉर्म के गणित के शिक्षक ओम प्रकाश बताते हैं कि गणित ऐसा विषय हैं जिसमें बच्चे 100 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि बोर्ड की ओर से जारी सैंपल पेपर से बच्चे नियमित अभ्यास करें. 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं. विषय का गहन अध्ययन होने पर ही इसे हल किया जा सकता है. इसके लिए टेक्सटबुक से अध्ययन करना होगा. गणित के सूत्रों को लिखकर उसका नियमित अभ्यास करें. वस्तुनिष्ठ प्रश्न अभ्यास से ही हल होंगे. सब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर में स्पेट मार्किंग होती है. ऐसे में सूत्र की भूमिका अहम है. ज्यमिति, त्रिकोणमिति और बीज गणित से 20-20 अंकों के प्रश्न होते हैं. इसके अतिरिक्त नियामक ज्यमिति, संख्या पद्धति, क्षेत्रमिति, सांख्यिकी, प्रायिकता से 10-10 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं.

दोगुना मिलता है प्रश्नों का विकल्प, वस्तुनिष्ठ प्रश्नों काे ठीक से पढ़ें

ओमप्रकाश बताते हैं कि परीक्षा में दोगुना वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का विकल्प मिलता है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे प्रश्नों को ठीक से पढ़ें. रफ कर निश्चित हो लें इसके बाद ही उत्तर दें. अधिक प्रश्नों का विकल्प मिलने से उत्तर देना आसान है. जो प्रश्न समझ नहीं आ रहा हो तो उसके बदले दूसरे प्रश्न को एटेंप्ट करने की कोशिश करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version