14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मोबाइल में एक से अधिक कनेक्शन का देख सकते हैं बैलेंस

एक मोबाइल में एक से अधिक कनेक्शन का देख सकते हैं बैलेंस

– बिहार सुगम स्मार्ट मीटर एप में यह सुविधा उपलब्ध

– जानकारी के अभाव में उपभोक्ता को जाना पड़ता है बिजली कंपनी का दफ्तर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिजली का प्रीपेड मीटर अभी भी पूरी तरह से बिजली उपभोक्ता समझ नहीं पाये हैं. कई ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके एक से अधिक बिजली कनेक्शन है, लेकिन वह एक सुगम एप में एक से अधिक बिजली कनेक्शन की डिटेल देख सकते हैं. कई ऐसे उपभोक्ता है जिनके पास एक से अधिक बिजली कनेक्शन है और वह चाहते है कि सभी मीटर की डिटेल एक साथ अपने मोबाइल पर देखे तो इसके लिए भी बिहार सुगम स्मार्ट मीटर में यह सुविधा उपलब्ध है. लेकिन इसकी जानकारी उपभोक्ता को नहीं होने के कारण उन्हें इस छोटे से काम के लिए बिजली ऑफिस के दफ्तर में जाना पड़ता है. इसमें उनका काफी समय बर्बाद होता है, विशेषकर के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बिजली का ऑफिस काफी दूर होता है. ऐसे में बिजली कंपनी को इन सभी जानकारी के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है. प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर जो जागरूकता कैंप लगते हैं उसमें मीटर लगाने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि केवल मीटर में बैलेंस चेक करने और रिचार्ज की जानकारी देते है. लेकिन यह जानकारी भी आवश्यक है इसके बारे में नहीं बताते हैं. शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि एक से अधिक कनेक्शन अपने सुगम एप में देख सकते है. जैसे पहले कनेक्शन को एड किया उसी प्रोसेस के तहत दूसरा जोड़ सकते हैं.

एप में एक से अधिक कनेक्शन जोड़े

बिहार सुगम स्मार्ट मीटर एप में यह सुविधा उपलब्ध है. सबसे पहले एप को खोलें. इसके बाद एप में नीचे में मोर के ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद जो पेज खुलता है उसमें मैनेज कनेक्शन पर जायें जिसमें नीचे दायीं ओर लिखा है एड अनदर मीटर उस पर क्लिक करके प्रोसेस को फॉलो करें. उसमें भी आपको एक ओटीपी का मैसेज उसी मोबाइल नंबर पर आयेगा जो नंबर उस कंज्यूमर आइडी में रजिस्टर्ड है, उस ओटीपी को लेकर जिस मोबाइल से आप रजिस्टर हो रहे है उसमें इंटर करे. इसके बाद आपके मोबाइल में दूसरा कंज्यूमर नंबर भी जुड़ जायेगा, इसी तरह एक से अधिक मीटर की खपत आप अपने मोबाइल में देख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें