12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपलब्धि : सिटीज 2.0 के बाद अब मुजफ्फरपुर का अमृत 2.0 में सेलेक्शन, उत्तर बिहार के दरभंगा व मोतिहारी का भी

मिलेगा स्पेशल पैकेज

देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर

केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी चैलेंज 2.0 के बाद अमृत 2.0 योजना लांच कर दिया है. इसमें बिहार से 12 शहरों को जगह मिली है, जिसमें मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के दरभंगा व मोतिहारी का नाम शामिल हैं. अब इन शहरों में अमृत 2.0 योजना के तहत डे-एनयूएलएम से संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ””””अमृत मित्र”””” बन काम करेंगी. इससे महिलाओं के कौशल विकास के साथ आर्थिक मजबूती मिलेगी. वहीं, शहरी पेयजल प्रबंधन एवं घरों के लिए उपयोगकर्ता अनुकूल सेवाएं बेहतर ढंग से प्राप्त की जा सकेगी. इसके तहत महिलाओं को शहरी क्षेत्र में बने पार्कों, जल प्रबंधन, एसटीपी और डब्ल्यूटी के संचालन एवं रखरखाव से संबंधित कार्यों को लेकर तकनीकी एवं गैर-तकनीकी स्तर पर ट्रेंड किये जायेंगे. सरकार की तरफ से इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. अगले महीने से अमृत 2.0 योजना पर काम शुरू होने की उम्मीद है. इस योजना के तहत काम करने वाली महिलाओं को प्रत्येक परियोजना के लिए केंद्र सरकार की तरफ से न्यूनतम दो एवं अधिकतम दस लाख रुपये मिलेंगे. प्रोजक्ट की शुरुआत शहरी क्षेत्र में सप्लाई होने वाले पानी की गुणवत्ता जांच के साथ होगी.

””””अमृत मित्र”””” की महिलाएं के जिम्मे होंगे ये कार्य

– जल और सीवरेज अवसंरचना संचालन और रखरखाव की भागीदारी करना.

– बिलिंग एवं संग्रहण करना.

– पीओएस मशीन से मीटर रीडिंग बिल बनाना और वितरण शुल्कों का संग्रहण करना.

– जल उपयोगकर्ता शुल्क एवं प्रॉपर्टी टैक्स वसूली करना.

– पानी लीकेज की जानकारी जुटाने और नलसाजी कार्य करना.

– घरों में सप्लाई होने वाले पीने की पानी की परीक्षण किट का उपयोग करते हुए जल गुणवत्ता की जांच करना.

– संस्थागत जल परीक्षण में एसएचजी का उपयोग कर सरकारी एजेंसियों या विभागों में किया जायेगा.

– प्रमाणित प्रयोगशालाओं के माध्यम से व्यापक संस्थागत पानी की जांच करना.

– सार्वजनिक पार्कों और खेल के मैदानों का रखरखाव करना.

– जल उपचार संयत्रों (डब्ल्यूटीपी) का रखरखाव करना

– रिकॉर्ड/इंवेंट्री रखना.

– वृक्षारोपण एवं वनस्पति का रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण कार्य करना.

्ग्रीरन व क्लीन सिटी के लिए सिटीज 2.0 लांच

शहरों को ग्रीन व क्लीन बनाने के लिए सिटीज 2.0 चैलेंज की शुरुआत हुई है. इसके तहत मुजफ्फरपुर को 150 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. कचरा प्रबंधन प्रोजेक्ट पर काम होंगे. यानी, शहर में इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट्स पर खास ध्यान दिया जाएगा. स्वच्छ व सुंदर शहर के अभियान को आगे बढ़ाने की इस मुहिम में आवास मंत्रालय भी समय-समय पर चयनित शहरों की मदद करेगा. फिलहाल, स्मार्ट सिटी की मदद से सिटीज 2.0 के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें