लड़की के बयान पर तीन युवकों पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सुबह एक युवक की पेड़ में बांधकर लोगों ने जमकर पिटाई की. सूचना पर जनप्रतिनिधि के साथ काफी संख्या में लोग जमा हो गये. इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद आरोपी को पुलिस थाने ले गयी़ लोगों ने बताया कि युवक सोशल मीडिया पर थाना क्षेत्र की एक लड़की की किसी दूसरे लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में फोटो अपलोड करने का आरोप है. इससे आक्रोशित लड़की के परिजनों और लोगों ने पेड़ में बांधकर पिटाई कर दी. हालांकि इस फोटो या वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वहीं सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. परंतु आक्रोशित लोग नहीं माने. सूचना पर थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. थानाध्यक्ष ने लड़की के परिजन द्वारा आवेदन देने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. उसके बाद आक्रोशित परिजन और लोग शांत हुए. इसके बाद आरोपी युवक को पुलिस थाने पर ले गयी और पूछताछ की. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि आवेदन और लड़की के बयान के आधार पर पकड़े गये युवक से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. साथ ही दूसरे युवक की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है