सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 2.30 लाख की ठगी

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 2.30 लाख की ठगी

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:03 PM
an image

पीड़ित के आवेदन पर सरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कार्रवाई में जुटी दोनों आरोपी वैशाली जिले के बेलसर थाना के बीबीपुर गांव है निवासी ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिलने पर आरोपी के घर पहुंचा, की गयी गाली-गलौज प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी दिनेश महतो से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाख 30 हजार रुपये ठगी कर ली गयी़ मामले को लेकर पीड़ित दिनेश महतो ने वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी अरविंद कुमार उर्फ अशोक कुमार तथा लक्ष्मण कुमार मंडल को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी बीबीपुर निवासी अरविंद कुमार अगस्त-2024 में मेरे घर पर आकर मेरे पुत्र को पांच लाख रुपये देने के बाद दो महीने में सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही़ अपनी माली हालत ठीक नहीं होने की बात कहने पर किश्त में पैसा देने की बात पर सहमति देते हुए उसी दिन 50 हजार रुपये नगद लिया. उसके बाद 31 अगस्त को लक्ष्मण कुमार मंडल के खाते पर एक लाख रुपये डलवाये. फिर तीन बार में 80 हजार रुपये ट्रासंफर किये. इसके बाद ज्वाइनिंग लेटर मिलने में विलंब होने पर ठगी का शिकार होने का आभास हुआ. उसके बाद कुछ लोगों के साथ बीबीपुर स्थित अरविंद कुमार के घर जाकर रुपये की मांग की तो आरोपी गाली-गलौज करने लगे. साथ ही कहा कि जहां जाना है जाओ, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर रुपये बरामदगी के साथ ही आरोपी अरविंद कुमार और लक्ष्मण कुमार मंडल पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. वहीं थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version