पियर थाना के घोसरामा गांव निवासी था कामेश्वर राम ताड़ी पीकर ससुराल आने पर पत्नी से हुआ विवाद रात में ही घर जाने के लिए निकला, सुबह में मिला शव प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के मणिका विशुनपुर चांद गांव में मंगलवार की सुबह एक शीशम के पेड़ से फंदे से लटका युवक का शव मिला़ घटना की सूचना पर पहुंचे लोगों ने युवक की पहचान पियर थाना क्षेत्र के घोसरामा गांव निवासी रघुनंदन राम के पुत्र कामेश्वर राम (33) के रूप में की. सूचना पर पहुंचे पुअनि बीरबल कुशवाहा ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया कि देर शाम तक मामले में कोई आवेदन नहीं आने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी. ग्रामीणों ने बताया कि कामेश्वर राम (मृतक) सोमवार को अपनी पत्नी से मिलने मणिका स्थित अपने ससुराल आया था. शाम में ताड़ी पीकर पत्नी के पास पहुंचा. उसके बाद दोनों के बीच बकझक हो गयी. उसके बाद वह अपना सामान लेकर घर जाने के लिए चल पड़ा. सबह में उसका शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिली. ग्रामीणों ने बताया कि रात में ससुराल से लौटते समय गांव में ही एकांत जगह पर एक शीशम के पेड़ से गमछे का फंदा बनाकर लटक गया होगा़ मौके पर मृतक के घर से उसके परिजन नहीं पहुंचे थे. इधर, उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है