खेत में काम करने गये युवक की डूबने से मौत
हत्था थाना क्षेत्र के सुंदरपुर रतवारा चौर में मंगलवार की दोपहर एक गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी.
शौच जाने के क्रम में पैर फिसलने से गड्ढे में डूबा
बंदरा़ हत्था थाना क्षेत्र के सुंदरपुर रतवारा चौर में मंगलवार की दोपहर एक गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान उसी गांव के चंदेश्वर मांझी के करीब 32 वर्षीय पुत्र अरुण मांझी के रूप में हुई. वह चौर में किसी के खेत मे काम करने गया हुआ था. इसी दौरान शौच जाने के क्रम में पानी से भरे गड्ढे में फिसल गया, जिससे मौत हो गयी. गड्ढे में पानी अथाह होने के कारण कोई उसमें घुसने का साहस नहीं जुटा पा रहा था. सूचना पर हत्था थाना के एसआइ जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को ढूंढने के लिए किसी को पानी में नहीं उतरते देख वे खुद वर्दी उतार कर पानी में प्रवेश कर गये. एसआइ को पानी में प्रवेश करने के बाद कई स्थानीय युवक भी गड्ढे में घुसकर शव को खोजबीन करने लगे. कुछ देर के प्रयास के बाद अरुण मांझी का शव बरामद हो गया. हत्था थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि गड्ढे से अरुण मांझी का शव बरामद किया गया है.पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.