10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में शादी के 11वें दिन फंदे से लटका मिला युवक का शव

मुजफ्फरपुर में शादी के 11वें दिन फंदे से लटका मिला युवक का शव

-ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक सर्विस लेन के समीप की घटना-एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जुटाए साक्ष्य

मुजफ्फरपुर.

शादी के 11वें दिन शुक्रवार को चाय दुकानदार शाहिद अंसारी (23) का कमरे में फंदे से लटका हुआ शव मिला. घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक सर्विस लेन के समीप की है. मृतक शाहिद अंसारी सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना के हरपुरवा का रहने वाला था. वह वर्तमान में अपने ससुराल में रह रहा था. घटना के बाद पत्नी व सास का रो- रोकर बुरा हाल था. पत्नी बार- बार बेहोश हो रही थी. सुसाइड की सूचना पर ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया. एफएसएल की टीम को बुलाया गया. कमरे से उन्होंने साक्ष्य इकट्ठा किया. फिर, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. मृतक की मां दिल्ली से ट्रेन पकड़ ली है. उसके लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चाय-नाश्ता की दुकान को मां-बेटी मिलकर चलाते हैं

मृतक की सास ने बताया है कि उनका चांदनी चौक पर एक चाय नाश्ता की दुकान है. उसे मां और बेटी मिल कर चलाते हैं. मोबाइल पर बातचीत करने के दौरान उसकी बेटी का सीतामढ़ी जिले के रहने वाले युवक शाहिद अंसारी से प्रेम प्रसंग चलने लगा. दोनों की शादी 31 दिसंबर 2024 को हुई थी. शुक्रवार की सुबह किराये के मकान से किसी काम को लेकर वह निकल गयी. इस बीच दोनों पति- पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जब वह लौटी तो बेटी ने बताया कि दामाद कमरे का गेट अंदर से बंद करके रखे हुए है.

गेट पीटने के बाद भी नहीं खोला

गेट पीटने के बाद नहीं खोल रहा है. इसके बाद खिड़की से देखा तो वह फंदे से लटका हुआ था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. उसको तोड़ कर अंदर प्रवेश किया गया है. पंखे के हुक से लटका हुआ शव मिला है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम ने भी छानबीन की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें