महिन्दवारा थाना क्षेत्र के सिरखिरिया गांव का रहने वाला था युवक मीनापुर : रामपुरहरि थाना क्षेत्र के एनएच-77 पर मकसूदपुर चिमनी के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की देर शाम मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त महिन्दवारा थाना क्षेत्र के सिरखिरिया गांव के 35 वर्षीय सुनील राय के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि सुनील मुजफ्फरपुर से वापस बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान मकसूदपुर चिमनी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. सूचना मिलते ही उन्हें एसकेएमसीएच ले जाया गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है