14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहवल बाजार चौक से हथियार के बल पर युवक अगवा

बहवल बाजार चौक से हथियार के बल पर युवक अगवा

प्रतिनिधि, मीनापुर बहबल बाजार चौक से दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक युवक को 14 नवंबर को अगवा कर लिया गया़ शनिवार को युवक को अगवा हुए 48 घंटा बीत चुका है. फिर भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है़ दूसरी ओर थानाध्यक्ष कुमार ने घटना के बारे में जानकारी नहीं हाेने की बात कही है. घटना को लेकर राघोपुर पंचायत के कंठ बिशुनपुर गांव के रवि सहनी ने बताया कि 14 नवंबर की दोपहर दो बजे घर से गैस सिलेंडर लेकर बहवल बाजार चौक पर गांव के चाचा शत्रुघ्न सहनी के साथ बाइक से आया और चौक पर बाइक लगा कर खड़े था़ उसी समय एक कार से चार बदमाश आकर हथियार लेकर गाड़ी से उतरे और शत्रुध्न सहनी (40) को जबरदस्ती गाड़ी पर बैठाकर ले गये. बदमाशों में से एक बाइक छीनकर शिवहर की तरफ चला गया और कार मुजफ्फरपुर की तरफ चली गयी. घटना को लेकर चौक पर अफरातफरी मच गयी. उसके बाद युवक के घर वालों को सूचना दी गयी़ शत्रुघ्न सहनी की पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि सूचना पर करीब तीन बजे बहबल बाजार चौक पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने बताया कि हथियार के बल पर शत्रुघ्न सहनी को कुछ अज्ञात लोग गाड़ी में ले गये हैं. इसके बाद कॉल करने पर 112 नंबर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को बोले कि चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कीजिए तो कहा गया कि थाने पर आवेदन दीजिए तब कैमरा चेक होगा. जब थाने पर आवेदन लेकर गयी तो बाद में आने के लिए बोला गया. महिला ने पुलिस पर उपेक्षा का आरोप लगाया़ साथ ही कहा कि अब तक पति का कुछ पता नहीं चल पाया है, जिससे अनहोनी का डर सता रहा है. दूसरी ओर थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि घटना के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें