Loading election data...

धान काटने गये युवक की हत्या कर शव पोखर में फेंका

धान काटने गये युवक की हत्या कर शव पोखर में फेंका

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:33 PM

दिल्ली में काम करता था युवक, छठ पर्व पर आया था घर मां के साथ धान काटने गया था युवक, लोगों ने की जांच की मांग प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड के यजुआर थाना क्षेत्र के यजुआर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे पोखर से सैदपुर निवासी सुरेश पासवान उर्फ मुन्ना पासवान के 21 वर्षीय पुत्र सोनू पासवान का शव बरामद किया गया़ परिजनों ने युवक की हत्या कर शव पोखर में फेंक देने का आरोप लगाया है़ युवक की मां ने बताया कि मैं अपने पुत्र के साथ धान काटने के लिए खेत में गयी थी. हमलोग धान काटकर लगभग दो बजे घर आ गये. वहीं पुत्र खेत में धान काटते रह गया. इसके बाद पति लगभग तीन बजे सोनू को फोन कर घर आने के लिए कहा. उसने एक घंटा बाद घर आने की बात कही. जब चार बजे फोन किया, तो फोन रिसीव नहीं हुआ. उसके बाद हमलोग उसको ढूढने लगे. पोखर मालिक के घर पर भी जाकर पूछताछ की, पर नहीं मिला. जब खेत पर गये तो पोखर के किनारे उसका शर्ट और मोबाइल मिला. उसके बाद भी हमलोगों ने खोज जारी रखी. सोमवार को लगभग साढ़े 12 बजे सूचना मिली कि मेरे पुत्र का शव पोखर में उपला रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने की सूचना पर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लिया. शव को पोखर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. युवक गांव के पूर्व चौकीदार रिझन पासवान के सगे भाई का पौत्र था. परिजनों का आरोप है कि मेरे पुत्र की हत्या कर शव पोखर में फेंक दिया गया है. वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. छठ पर्व पर घर आया था. धान काटने के लिए रूक गया था. बेटे का शव देखकर मां रो-रोकर बेहोश हो जाती थी. बार-बार कहती थी कि हमरा बुढ़ापा के सहारा अब के होतई. ग्रामीण भी हत्या कर शव को फेंक देने की आशंका जता रहे हैं. लोगों ने कहा कि युवक व उसका परिवार शाकाहारी प्रवृति का है. पोखर मालिक पोखर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया है. ग्रामीणों ने मामले की जांच की मांग की है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी पहलुओं पर जांच की जायेगी. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version