प्रतिनिधि, गायघाट बदमाशों ने धारदार हथियार से एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी और शव कमरथू सियारी पट्टी चौर में फेंक दिया़ रविवार की सुबह किसान ने खेत में शव देखकर लोगों को जानकारी दी़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय स्तर पर पहचान कराने की कोशिश की़ लेकिन तत्काल पहचान नहीं हो सकी़ इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृत युवक के शव की तस्वीर वायरल होने के बाद उसकी पहचान बेनीबाद के भरतनगर गांव निवासी हरवंश राय के 23 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई. भरतनगर में जैसे ही युवक की हत्या की सूचना मिली, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ बताया गया कि युवक गायघाट में ही अर्द्धसैनिकों के लिए बने कैंटीन में सेल्समैन का काम करता था. परिजनों ने बताया कि निरंजन शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने घर से निकला था. प्रेम प्रसंग में हत्या होने की आशंका जानकारी के अनुसार, युवक किसी लड़की से प्यार करता था. घटना की रात भी प्रेमिका से ही मिलने की आशंका जतायी गयी है़ जहां उसकी हत्या हो गयी. शव मिलने के करीब एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे एक पुरानी यामाहा बाइक भी पुलिस ने लावारिश अवस्था में बरामद की है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में ही हत्या होने का मामला प्रतीत होता है. परिजनों द्वारा भी कुछ साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध कराया गया है़ वैसे पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. घटना की प्राथमिकी देर शाम तक दर्ज नहीं हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है