प्रतिनिधि, मीनापुर
थाना क्षेत्र की अलीनेउरा पंचायत के हनुमान चौक पर बुधवार की दोपहर बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान खेमाइपट्टी निवासी रंगीलाल प्रसाद के पुत्र अजय कुमार उर्फ महाकाल (38) के रूप में हुई है. बुधवार की दोपहर करीब 1.30 बजे अली नेउरा पंचायत के हनुमान चौक वार्ड संख्या-2 सड़क किनारे अजय महाकाल अपने तीन दोस्तों के साथ कुर्सी पर बैठ कर बातें कर रहे थे. इसी बीच नेउरा की दिशा से ब्लैक पल्सर पर गमछा से मुंह बांधे तीन अपराधियों ने कुर्सी पर बैठे अजय कुमार पर फायरिंग शुरू कर दी. अजय को दो गोली सिर पर व चार गोली पीठ पर लगी. घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर काम कर रहे कुछ लोग दौड़े तो तीनों अपराधी फिर बाइक पर सवार होकर नेउरा की तरफ भाग निकले.
सीतामढ़ी के दो लोगों पर हत्या का आरोप
मीनापुर. अजय हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी निक्की कुमारी के आवेदन पर मीनापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि निक्की के आवेदनानुसार अजय बुधवार की सुबह खाना खाकर गाड़ी से मुजफ्फरपुर के लिए घर से निकले थे. दिन में 1.45 बजे उसे जानकारी मिली कि पति को किसी ने गोली मार दिया है. निक्की ने आवेदन में सीतामढ़ी के महिंदवारा थाना क्षेत्र के बतरौली निवासी जयशंकर राय के पुत्र राकेश राय, बालेश्वर राय के पुत्र सरोज राय व अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां उदन के लक्ष्मण चौधरी के पुत्र अर्जुन चौधरी पर आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
डिप्टी सीएम से कार्रवाई की मांगखेमाइपट्टी गांव के युवक अजय कुमार उर्फ महाकाल की हत्या को लेकर मीनापुर की राजनीति में उबाल है. भाजपा नेता व पूर्व विस प्रत्याशी अजय कुमार ने पूरे मामले को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अवगत कराया है. डिप्टी सीएम ने मामले को गंभीरता से लिया है. डिप्टी सीएम ने एसआइटी का गठन कर तुरंत आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. हत्या की सूचना मिलने के बाद वर्तमान सांंसद वीणा देवी की पुत्री कोमल ने एसकेएमसीएच पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. राजद प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला व विधायक मुन्ना यादव ने मृतक के आवास पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. पूर्व मंत्री बसावन प्रसाद भगत के नेतृत्व में एक टीम मृतक के घर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है