जख्मी का आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में बहिलवारा रुपनाथ गांव में मंगलवार की देर रात पूर्व के विवाद में एक युवक को हाथ और पेट में गोली मार दी गयी़ एक गोली दाहिने हाथ की कलाई को आरपार हो गयी. वहीं दूसरी गोली दाहिने तरफ पेट को छूती हुई निकल गयी. इससे पेट के चमड़े पर हल्का जख्म का निशान है. जख्मी तुर्की ओपी क्षेत्र के मनेरिया स्थित आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत है. गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन के बाद आरोपी की बाइक जब्त कर थाना ले आयी़ वहीं खोखा की बरामदगी नहीं हो पायी है. मामले में बहिलवारा रुपनाथ निवासी जख्मी गौरव के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 10 बजे गौरव खाना खा रहा था. तभी सुधीर झा के पुत्र राहुल कुमार (18) फोन करके बुलाया. जब संजय झा के पुत्र गौरव कुमार (19) अपने घर के पास अपने मौसा दिनेश झा के दरवाजे पर गया तो देखा कि राहुल वहां पहले से खड़ा है. सभी को देखकर दिनेश झा के पुत्र गोलू भी दरवाजे पर आ गया. उसके बाद आरोपी राहुल, जख्मी गौरव और गोलू दरवाजे पर बनी छोटी चहारदीवारी पर बैठकर बात करने लगे. बातचीत के क्रम ने विवाद बढ़ने पर राहुल अपने घर गया और पिस्टल लाकर गौरव पर तीन गोलियां चला दी़ं पहली गोली अन्यत्र चली गयी. वहीं दूसरी गोली गौरव के दाहिने हाथ की कलाई को छेदती हुई निकल गयी. वहीं तीसरी गोली गौरव के दाहिने तरफ पेट के बाहरी चमड़े को जख्मी करते हुए पार हो गयी. गोली की आवाज सुनकर मुहल्ले में अफरातफरी का माहौल हो गया. आरोपी राहुल घटना के बाद फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गौरव को लेकर तुर्की स्थित आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गये, जहां गंभीर स्थिति में गौरव इलाजरत है. परिजनों ने बताया कि खून काफी मात्रा में गिर जाने से खून चढ़ाया जा रहा है. वहीं चिकित्सकों ने युवक को खतरे से बाहर बताया है. मामले में थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर घटनास्थल की छानबीन की गयी है. खोखा की बरामदगी नहीं हो पाई है. मामले में अभी तक आवेदन अप्राप्त है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है