भोज खाकर लौट रहे युवकों को वाहन ने कुचला, एक की मौत
भोज खाकर लौट रहे युवकों को वाहन ने कुचला, एक की मौत
दो युवक गंभीर रूप से जख्मी, अस्पताल में चल रहा इलाज प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के दो विभिन्न जगहों पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान बोचहा थाना क्षेत्र के पराती गांव निवासी मोहम्मद मुजीम के पुत्र लालू कुमार के रूप में हुई है़ वहीं घायल कपूर चंद्र चौधरी के पुत्र विजय कुमार चौधरी है. उसका स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. विगत रात दोनों व्यक्ति पास के गांव से भोज खाकर लौट रहे थे. इसी क्रम में किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. दूसरी ओर शनिवार को कांटी थाना क्षेत्र के मनोरखा गांव निवासी विश्वनाथ सहनी अपनी बेटी के घर से वापस जा रहे थे. इसी क्रम में भूसाही चौक के समीप एक बस की ठोकर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. ——————————- शिव मंदिर के पास टेंपो की ठोकर से महिला जख्मी साहेबगंज. रजवाड़ा में शिव मंदिर के पास एसएच-74 पर टेंपो की ठोकर से देवघड़ा निवासी केएन यादव की पत्नी सुनीता देवी (40) गंभीर रूप से घायल हो गयी. इलाज के लिए उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया कि वे पैदल घर जा रही थी. इस दौरान तेज गति से जा रहे टेंपो ने ठोकर मार दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने टेंपो को कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है