Muzaffarpur News: सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में टीन एजर्स लड़के व लड़कियां अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं. थाेड़ी सी चूक होने पर उनकी जान भी जा सकती है. लाइक व व्यूज पाने के लिए ये लड़के चलती बाइक पर स्टंटबाजी व लोडेड पिस्टल के साथ रील्स बनाते हैं. फिर, धड़ल्ले से अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम व फेसबुक पर पोस्ट कर देते हैं. रील्स वायरल होने के बाद जब पुलिस के पास पहुंचती है तो इनकी मुसीबत बढ़ जाती है.
नाबालिग होने के कारण पुलिस ने छोड़ा, एक साल बाद फिर गई पकड़ी
माड़ीपुर की रहने वाली एक लड़की का शहर के सिटी पार्क में पिस्टल के साथ भोजपुरी गाने पर बनाया गया रील्स वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने उस लड़की को हिरासत में लिया. छानबीन में वह नाबालिग निकली. पुलिस के समक्ष उसने अपनी गलती स्वीकार कर लेने के बाद सोशल मीडिया पर उसका माफीनामा पोस्ट करके उसको छोड़ दिया गया. एक साल बाद उसी लड़की का हाई स्पीड बाइक पर स्टंट बाजी करने का रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस टीम ने दोबारा उसको हिरासत में लिया. बाद में काजीमोहम्मदपुर थाने में उसको फाइन करके दूसरी बार छोड़ दिया गया.
लोडेड कट्टा के साथ रील बनाने के दौरान मौत
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव में लोडेड कट्टा के साथ रील बनाने के दौरान गोली चलने से हुई 14 वर्षीय किशोर इंदल कुमार की मौत की घटना से सबक लेने की जरूरत है. पुलिस का कहना है कि पूर्व से ही खतरनाक स्टंट व किसी भी अवैध हथियार या लाॅ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न करने वाले कंटेंट के साथ रील्स बनाने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. लेकिन, टीनएजर लड़के लड़कियां लाइक व व्यूज पाने के लिए मौत तक को गले लगाने को तैयार है.
रील बनाने के चक्कर में हाइटेंशन की तार की चपेट में आया किशोर
औराई में सात सितंबर को रेलवे पुल पर चढ़कर फोटो खींचते हुए रील बनाना एक 12 के बच्चे को भारी पड़ गया. थाना क्षेत्र के नयागांव पंचायत के बैजनाथ बेसी गांव निवासी मो. फिरोज का 12 वर्षीय पुत्र मो. समीर रेलवे लाइन के ऊपर लगे हाइटेंशन पोल पर लगे तार की चपेट में आ गया. करेंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया. परिजनों ने आनन फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.
रील बनाने के चक्कर में तीन दोस्त हो गए थे जख्मी
सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी फोरलेन पर हाई स्पीड बाइक पर रील्स बनाने के चक्कर में तीन माह पहले बाइक सवार तीन दोस्त जख्मी हो गए थे. इसमें एक युवक का दोनों पांव टूट गया था व दूसरे के सिर में चोट आयी और तीसरा बाल- बाल बचा था. दोनों जख्मी को तीन माह तक इलाजरत रहना पड़ा: पांच साल पहले सदर इलाके में ही पिस्टल के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में गोली चलने से युवक की मौत हो गयी थी.
हथियार के साथ बनाया था रील्स, वीडियो वायरल होने पर खोज रही पुलिस
औराई थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का हथियार के साथ भोजपुरी गाने पर बनाये गये रील्स वायरल होने के बाद अब पुलिस खोज रही है. इसके अलावा आये दिन पिस्टल व कट्टा के साथ ग्रामीण इलाकों में टीन एजर्स युवकों के द्वारा हथियार के साथ खतरनाक स्टंट बाजी करते वीडियो लगातार वायरल होता रहा है. इसमें पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद कई युवकों को जेल भी जाना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें: Gaya News: मगध मेडिकल में सफाई से लेकर मरीजों के खाने-पीने की व्यवस्था तक, सब कुछ जीविका के हवाले
मुजफ्फरपुर शहर में रील्स बनाने का यह है स्पॉट
- पताही एयरपोर्ट
- संगम घाट रेलवे पुल
- अखाड़ाघाट पुल
- मधुबनी फोरलेन
- सिटी पार्क
- मोतिहारी फोरलेन
- दरभंगा फोरलेन
इस वीडियो को भी देखें: अशोक चौधरी के पोस्ट पर मचा सियासी बवाल