चोरी की बाइक व कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
चोरी की बाइक व कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के गाढ़ा रेलवे ब्रिज के समीप वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने एक व्यक्ति को चोरी की बाइक एवं कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मोहजमा गांव निवासी निक्की गोसाई उर्फ विक्की गोसाई उर्फ मिथलेश गोसाई के रूप में हुई है. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि हमलोग वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी क्रम में निक्की गोसाई पकड़ा गया. जिसके पास से अवैध हथियार बरामद किये गये हैं. निक्की का पूर्व से भी विभिन्न थानों जैसे पारू में दो, करजा में एक एवं मोतीपुर में एक मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है