हथियार के बल पर युवक को पीटा, प्राथमिकी
हथियार के बल पर युवक को पीटा, प्राथमिकी
प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र की रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के मधुबन स्कूल के पास एक युवक को कुछ युवकों ने पिटाई कर दी. पीड़ित नरसंडा निवासी मुन्ना कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें युवकों पर हथियार के बल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही बिशुनपुर सुमेर नेता चौक निवासी रितिक कुमार उर्फ किट्टू, कलवारी निवासी रितिक कुमार, रामबाबू कुमार और शुभम कुमार को नामजद करते 7-8 अज्ञात युवकों पर हथियार के बल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बताया कि वह गंगा स्नान के दिन मानिकपुर घाट पर अपने बगलगीर के साथ स्नान करने गया था. वापस आने के दौरान उपरोक्त सभी ने मिल कर मारपीट की. आवेदक ने छाई पर जान मारने की नीयत से ले जाने के दौरान शोर मचाने पर लोगों के जुट जाने पर उसकी जान बची. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए पीएचसी ले गये, जहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है