युवक ने ऑडियो क्लिप जारी कर की आत्महत्या

युवक ने ऑडियो क्लिप जारी कर की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:57 PM

पुलिस ने लीची बागान से फंदे से लटका शव बरामद किया घटनास्थल पर एफएसएल टीम पहुंचकर की जांच परिजनों ने लगाया हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र की कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के भगवानपुर बोचहां गांव के रामसूरत राय के लीची बागान में सोमवार की सुबह एक युवक का लीची के पेड़ से लटका शव मिला़ इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. दल-बल के साथ पहुंचे सहायक थानाध्यक्ष लुटावन राम ने शव को नीचे उतार कर पहचान करायी. वहीं उसके पास से मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया. इसके बाद मामले की जांच में जुट गये. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. मृतक की पहचान भगवान धरना टोला निवासी जयनारायण राय के 21 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ अमन यादव के रूप में हुई है. वहीं घटनास्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि अमन को हत्या कर देने की धमकी दी गयी थी़ उसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी है. घटना से पहले युवक (मृतक) ने परिजनों को बताया था कि गांव का ही एक युवक हमको मार देगा. वहीं किसने हत्या की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. सहायक थानाध्यक्ष लुटावन राम ने बताया कि युवक (मृतक) के पास से एक ऑडियो क्लिप बरामद हुआ है, जिसमें वह कह रहा है कि आत्महत्या करने जा रहे हैं. वहीं पुलिस घटना को कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version