मंदिर निर्माण को लेकर हुई बैठक में युवक ने किया हंगामा
मंदिर निर्माण को लेकर हुई बैठक में युवक ने किया हंगामा
विधायक को देखकर नशे में धुत हंगामा करने लगा आक्रोशित लोगों ने युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा प्रतिनिधि, सकरा बरियारपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर अशोक गांव में काली मंदिर निर्माण के लिए बैठक की गयी़ इसमें विधायक अशोक कुमार चौधरी के पहुंचने पर गांव के ही युवक ने नशे की हालत में हंगामा करने लगा. इससे ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर युवक कुंदन कुमार की पिटाई कर दी. उसके बाद कुर्सी से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद लोगों ने पुलिस को बुलाकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने घायल कुंदन को इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज कराकर पुलिस उसे थाना ले गयी. बताया गया कि बाजितपुर अशोक गांव में रविवार को काली मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग के लिए लोगों ने बैठक का आयोजन किया था. इसमें सामियाना, कुर्सी, टेबुल लगाकर ग्रामीण बैठे थे. बैठक में विधायक अशोक कुमार चौधरी भी पहुंचे. विधायक के कुर्सी पर बैठते ही गांव के कुंदन कुमार ने हंगामा करने लगा. उसने विधायक के सामने लगे टेबुल को उलट दिया. उसके बाद आक्रोशित होकर बैठक में शामिल लोग युवक की पिटाई करने लगे, जिससे अफरातफरी मच गयी. विधायक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि हंगामा करने को लेकर ग्रामीणों ने युवक के साथ मारपीट की है. थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह नशे की हालत में था. जांच में नशा पान की पुष्टि हुई है. आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है