पिक अप वैन की ठोकर से युवक की मौत

पिक अप वैन की ठोकर से युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:54 AM

प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर स्थित सरमस्तपुर विश्वकर्मा चौक के निकट सोमवार की रात पिकअप वैन की ठोकर से सरमस्तपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार (22) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने शव को एनएच पर रखकर एक घंटा तक जाम रखा. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन लोग नहीं माने़ सूचना पर पहुंच कर स्थानीय मुखिया सह भाजपा नेता रमेश कुमार कुशवाहा, पवन कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष साधु शरण कुशवाहा, राजू कुमार आदि लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. उसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. बताया गया कि युवक यज्ञशाला के निकट चाय दुकान चलाता था. वह चाय दुकान बंद कर साइकिल से एनएच से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही अज्ञात पिकअप वैन ठोकर मारकर फरार हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version