अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत

अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 10:07 PM

प्रतिनिधि, मीनापुर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के समीप गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसकी पहचान मकसूदपुर गांव के स्व महावीर साह के पुत्र पवन साह (46) के रूप में हुई है. जिला पार्षद हिमांशु कुमार गुप्ता ने बताया कि पवन साह मजदूरी कर लौट रहा था, तभी विश्वकर्मा चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. उसे स्थानीय लोग व पुलिस के सहयोग से एसकेएमसीएच भेज दिया गया. उसका इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी. घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी किरण देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. पवन साह को छह बेटियां और एक बेटा है. तीन लड़की विवाहित है. सबसे छोटा लड़का आदित्य (10) साल का है. घटना पर मुखिया वरुण सरकार व पूर्व मुखिया नागेंद्र साह ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version