16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत

Youth dies after being hit by unknown vehicle

प्रतिनिधि, कांटीनगर परिषद के शेरना में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत मंगलवार की सुबह हो गयी. मृतक की पहचान शेरना निवासी संजय ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि अहले सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने विवेक को घर के नजदीक पुल के पास ठोकर मार फरार हो गया. परिजन के साथ स्थानीय लोग आनन – फानन में विवेक को कांटी सीएचसी ले गए. सीएचसी में डॉक्टर ने देखने के बाद विवेक को मृत घोषित कर दिया. परिजन ने बताया कि विवेक की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. नव विवाहिता विवेक की पत्नी का भी रो रोकर बुरा हाल हो गया था. कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शेरना में एक युवक विवेक की सड़क सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिली थी. पुलिस छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें